उरई जालौन- जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में बन रहे निर्माणाधीन सखी वन स्टॉप सेंटर जो भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से वित्त पोषित है का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि शीघ्र निर्माण कार्य पूरा किया जाए जिससे जनपद में हिंसा से प्रभावित महिलाओं को एक ही छत के नीचे समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। यह केंद्र अस्थाई नारी निकेतन के रूप में भी काम करेगा जिसमें हिंसा से पीड़ित महिलाएं 5 दिन तक निवास कर सकती हैं तथा उनके बच्चों के भी रहने की व्यवस्था होगी। उनके लिए उचित परामर्श दिए जाने हेतु परामर्शदाता पुलिस चौकी तथा मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पारा मेडिकल स्टाफ विधिक परामर्श उपलब्ध कराने हेतु उक्त केंद्र में महिला वकील जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नामित उपलब्ध रहेंगी जो पीड़ितों को निशुल्क विधिक परामर्श उपलब्ध कराएंगी। यह केंद्र महिला सशक्तिकरण के केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा।
इस दौरान कार्यदाई संस्था सहायक अभियंता तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ