श्रावण मास के आखिरी सोमवार को शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव के स्वर



कोंच(जालौन): पवित्र श्रावण मास के चौथे और आखिरी सोमवार को हर हर महादेव और बोल बम की स्वर लहरियों से शिवालय गूंज उठे। भगवान भूतभावन को समर्पित श्रावण मास के इस आखिरी सोमवार को भी नगर व क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। बड़े भोर से ही उमड़ा आस्था का यह सैलाब हर हर महादेव, बोल बम के जयकारों से वातावरण को शिवमय बना रहा था। महिलाओं ने आशुतोष भगवान भोले शंकर को प्रसन्न करने के लिए उनका जलाभिषेक किया, पंचामृत स्नान कराया और विधि विधान से उनका पूजन कर भोग प्रसाद उन्हें समर्पित किया। 

चंदकुआं पर भूतेश्वर महादेव मंदिर पर भूत भावन का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया, सायं वेला में भी भक्तों की भारी भीड़ रही। महा कालेश्वर मंदिर (नायक का मठ) में भी महिलाओं की भारी भीड़ रही।इसके अलावा सिद्धेश्वर मंदिर नई बस्ती, बख्शेश्वर मंदिर, मारकंडेश्वर मंदिर, स्टेट बैंक के समीप स्थित शिव मंदिर, चौबे की गली में स्थित शिव मंदिर में सायं वेला में सैकड़ों महिलाओं ने भजन कीर्तन कर भोलेनाथ को प्रसन्न किया। नईबस्ती के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भी बड़े भोर से ही महिलाओं की भारी भीड़ जलाभिषेक के लिए जुटने लगी थी और यह सिलसिला दिन चढे तक जारी रहा। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी शिवालयों में पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई थी।कोतवाल बलिराज शाही के निर्देश पर शिवालयों में पुरुष और महिला सिपाही मुस्तैद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ