कोंच(जालौन):आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को गल्लामंडी परिसर स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलिज में तिरंगा बनाओ प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं ने पूरे साजो सामान के साथ तिरंगे झंडे बनाये, साथ ही रक्षाबन्धन के पावन पर्व हेतु आकर्षक राखियां भी बनायीं।कॉलिज के प्रधानाचार्य नीरज दुबे ने बताया कि 15 अगस्त के दिन छात्राओं को सम्मानित भी किया जायेगा।प्रतियोगिता की व्यवस्था में प्रवक्ता प्रभा गुप्ता व नीतू गर्ग समेत विवेक तिवारी, शैलेंद्र यादव, सत्यम खरे, नीतू गर्ग, ज्योति गुप्ता, ज्योति सिंह, राजीव राठौर, काजल अग्रवाल, आकांक्षा, सरला मिश्रा, पंकजाचरण बाजपेई, काजल वर्मा, अर्चना विदुआ, नीरज पचौरी, रविशंकर आदि स्टॉफ सदस्य संलग्न रहे।
0 टिप्पणियाँ