रिहायशी इलाके में मगरमच्छ देखने से मचा हड़कंप



कोंच जालौन- ग्राम भेंड़ में मलंगा नाले के पास एक करीब 10 फुट का मगरमच्छ निकलने से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने इस मगरमच्छ की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। जहां यह मगरमच्छ विचरण कर रहा है वह आबादी वाली जगह बताई जा रही है।

कोंच तहसील के ग्राम भेंड़ में सुबह 10 बजे के करीब मलंगा नाला के पास करीब 10 फुट का ममगरमच्छ दिखाई दिया। जिसके बाद मगरमच्छ दिखाई देने की खबर गाँव में जंगल की आग की खबर की तरह फैल गयी। ग्रामीण भारी संख्या में इस मगरमच्छ को देखने आने लगे और इस मगरमच्छ की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। जिस जगह यह निकला है वह जगह आबादी बाली जगह है अगर जल्द से जल्द गौर न किया गया और यह मगरमच्छ पकड़ा न गया तो किसी नागरिक को यह अपना निशाना बना सकता है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही भेंड़ चौकी प्रभारी शिवनारायण वर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मलंगा के पास न जाने ही हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि यह मगरमच्छ बड़ा है, किसी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए इस जगह पर जाने से परहेज करें। बताया जा रहा है कि कुछ समय बाद मगरमच्छ यहीं कहीं छुप गया है, दिखाई नहीं दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जब ग्रामीणों ने वन बिभाग संपर्क किया और इस मगरमच्छ को पकड़कर ले जाने की बात कही तो बताया गया कि अभी स्टाफ नहीं है जल्द ही पकड़ ले जाएंगे लेकिन इसके बाद वन विभाग से एक भी कर्मचारी मगरमच्छ को पकड़ने जाने की बात तो दूर देखने भी नहीं गया कि कितना बड़ा मगरमच्छ है, कहाँ से आया है, कैसे पकड़ा जाएगा ? फिलहाल अगर जल्द ही यह मगरमच्छ नहीं पकड़ा गया  और असावधानी बरती गई तो कोई बड़ा नुकसान यह मगरमच्छ जरूर कर देगा, बस जरूरत है समय रहते मगरमच्छ पकड़े जाने की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ