परिवार परामर्श केंद्र में तीन दंपति दोबारा हुए एक साथ

 


उरई जालौन- पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देश अनुसार परिवार परामर्श टीम के सहयोग से रविवार को तीन बिछड़े दंपत्तियों को एक साथ मिलाया गया। काफी समय से अलग रह रहे तीनों दंपत्ति फिर से एक साथ रहने को राजी हो गए।

रविवार को पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन हुआ जिसमें देवेंद्र कुमार निवासी ग्राम रूरा मल्लू थाना जालौन अपनी पत्नी सपना गोस्वामी निवासी गणेशपुरा थाना लहार जनपद भिंड मध्य प्रदेश के खिलाफ शिकायत की। महिला परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी रानी गुप्ता मौजूद सदस्यों ने दंपति की बात सुनी और उनके बीच की गलतफहमी को दूर किया गया। इसी तरह निशा पुत्री सरमन निवासी ग्राम ऐंधा थाना कोटरा और रोहित पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम आटा जनपद जालौन व इंदिरा पत्नी संजीव उर्फ कढ़ोरे निवासी ग्राम चिल्ली थाना डकोर और संजीव उर्फ कढ़ोरे पुत्र नंदराम निवासी आशीर्वाद होटल के पीछे नहर कॉलोनी थाना कोंच जनपद जालौन के बीच भी समझौता करा दिया गया।

इस मौके पर केंद्र के सदस्य नसीम खान, डॉ विनोद पाठक, अलका लाक्षाकार, उर्मिला यादव और म०का० प्रियंका मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ