पंचानन चौराहे पर लौह पुरुष की मूर्ति स्थापित किये जाने को दिया पत्र



कोंच जालौन- बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष शारदा प्रसाद व महामंत्री राकेश कुमार अगुआई में जिलाधिकारी को संबोधित एक पत्र उपजिलाधिकारी के के सिंह को सौंपते हुए बताया कि महापुरुषों की स्मृति में नगर के चौराहों मार्गों का नाम करण किये जाने की परम्परा में नगर के पंचानन चौराहे पर भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की भव्य मूर्ति स्वयं के व्यय पर लगाये जाने का अनुरोध करती है यह मूर्ति राष्ट्र की एकता अखण्डता में सरदार के योगदान की याद दिलाती रहेगी जिसके लिए समिति मूर्ति क्रय एवं स्थापना के सम्पूर्ण खर्च के साथ ही आगे भी अनुरक्षण का भाव वहन करती रहेगी समिति ने डी एम से सरदार को भव्य मूर्ति आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्थापित करने की अनुमति प्रदान किये जाने की मांग की है इस दौरान युवा पटेल वाहिनी के जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र निरंजन शिवराम निरंजन अशोक निरंजन खिलौने राम प्रकाश रामबाबू बब्बू राजा संजय संदीप रानू राजेश संगीता कुसुम कांती सहित तमाम समिति के लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ