शिविर की शुरुआत ग्राम प्रधान कमलेश कुमार एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अंडा की प्रभारी डॉ अभिलाषा सिंह ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर की।शिविर में ग्राम छानी समेत आसपास के अन्य कई ग्रामों के कुल 156 रोगियों ने अपने अपने रोगों की जाँच करायी जिसके उपरांत सभी रोगियों को निःशुल्क औषधियां वितरित की गयीं।कमजोर प्रतिरक्षण के रोगियों को आयुर्विद्या के बारे में बताया गया। इस दौरान डॉ अभिलाषा ने रोगियों को बारिश के मौसम में खानपान से लेकर योग आदि के बारे में जानकारियां दी।उन्होंने मच्छरों के काटे जाने से उत्पन्न संक्रामक बीमारियों से बचाब हेतु फुल कपड़े पहनने, साफ सफाई रखने, मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी।उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि बारिश के मौसम में बाहर खुले रूप से बिकने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचें और घर में सब्जी,फल आदि अच्छी तरह से धुलकर खायें व पानी उबालकर ही पियें।खांसी जुखाम पेट की खराबी बुखार होने पर चिकित्सक से परामर्श लेकर ही दवा खाएं।शिविर की व्यवस्था में मोहित पटेल,अखिलेश कुमार आदि संलग्न रहे।
0 टिप्पणियाँ