कोंच(जालौन):नगर के मोहल्ला मालवीय नगर में पहाड़गांव चुंगी के समीप शासन द्वारा बनबाये जाने वाले बालिका इंटर कॉलिज का निर्माण कार्य फिलहाल बीते कई वर्षों से रुका हुआ पड़ा है और आधा अधूरा निर्माण अराजकतत्वों की शरण स्थली बनता जा रहा है जिससे वहां रहने वाले लोगों को अराजकतत्वों की हरकतों से परेशान होना पड़ रहा है।
निर्माणाधीन कॉलिज के समीप रहने वाले परमानन्द,तस्लीम, सुमन देवी आदि ने सोमवार को एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि निर्माणाधीन कॉलिज में काफी संख्या में अराजकतत्व इकट्ठे होकर जुआ खेलते हैं और शराब पीकर गाली गलौज करते रहते हैं।मुख्य मार्ग होने के कारण वहां से काली मंदिर जाने के लिए महिलाओं का आना जाना लगा रहता है और ये अराजकतत्व महिलाओं को देखकर अश्लील कमेंट करते हैं जिससे महिलाएं शर्मशार हो जाती हैं।उक्त लोगों ने कहा कि जब इन अराजकतत्वों का विरोध कोई करता है तो ये लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं।उक्त लोगों ने सुरक्षात्मक दृष्टि से निर्माणाधीन कॉलिज के गेट में ताला लगाकर बंद कराये जाने की एसडीएम से मांग की है।
0 टिप्पणियाँ