टप्पेबाजी की वारदात अंजाम देने वाले दो अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार



कोंच जालौन- पुलिस एवं एसओजी और सर्विलांस की टीम को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब टीम ने जुझारपुरा निबासी राजेन्द्र सिंह निरंजन पुत्र राम चरन के चोरी किये गए 3 लाख रुपयों के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिसके सम्बंध में पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि दिनांक 5 अगस्त 2022 को मुकद्दमा संख्या 138/22 धारा 379 आई पी सी में पुलिस व एस ओ जी एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम अपराधियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में मामूर थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर उक्त टीम गुरावती रोड के सामने भेंड़ रोड ग्राम गुरावती के पास से समय करीब सुबह 7.30 बजे सुरेश दोहरे पुत्र अच्छेलाल व दीपू दोहरे पुत्र सुरेश चन्द्र निबासी गण ग्राम गहेसर थाना दिवियापुर जनपद ओऱइया को गिरफ्तार कर लिया जिनकी जामा तलाशी में 50 हजार रुपया नगद चोरी के एक अदद अपाचे मोटर साइकिल घटना में प्रयुक्त एक अदद अद्धी 315 वोर 3 अदद जिंदा कारतूस और एक अदद छुरी बरामद हुई पकड़े गए अभियुक्तों ने पूंछ तांछ के दौरान बताया कि हम अपने तीन अन्य साथी बड़े उर्फ रोशनलाल व बिपिन पुत्र गण सिपाही लाल निबासी सरायं गड़ेवा थाना रूरा जनपद कानपुर देहात और संदीप दोहरे पुत्र रामवीर निबासी नया गांव जनपद भिंड के साथ मिलकर चोरी की घटनाएं करते हैं और चोरी करने से पहले हम लोग बैंक से रुपये निकालने वाले लोगों की रैकी करते हैं और मौका पाकर रुपये चोरी करके भाग जाते है इसी तरह दिनांक 11 जुलाई 2022 को राजेन्द्र सिंह निरंजन पुत्र रामचरन निबासी जुझारपुरा जब बैंक से तीन लाख रुपये निकालकर बाजार में झाडू की दुकान से झाड़ू खरीद रहेथे इसी दौरान मोटर साइकिल से झोले सहित रुपये चोरी करके भाग गए वहीं पकड़े गए अभियुक्तों का पुलिस ने इतिहास बताया कि अभियुक्त सुरेश दोहरे के नाम मुकद्दमा संख्या 332/22 धारा 379 कोतवाली जालौन मुकद्दमा संख्या 134/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना विधूना जनपद ओरइया मुकद्दमा संख्या 180/21धारा 392/411 थाना फफूंद जनपद ओरइया मुकद्दमा संख्या 105/07 धारा 379/411थाना दिवियापुर जनपद ओरइया मुकद्दमा संख्या 548/03 धारा 379/411थाना दिवियापुर जनपद औरइया और मुक़द्दमा संख्या 286/07 धारा 379/411 कोतवाली औरइया दर्ज हैं वहीं अभियुक्त दीपू के विरुद्ध मुकद्दमा संख्या 193/22 धारा 379/411औरइया मुकद्दमा संख्या 278/22 धारा 379/411औरइया और मुकद्दमा संख्या 403/18 धारा 364 504 506 थाना दिवियापुर जनपद औरइया दर्ज है पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक वलिराज शाही उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह प्रभारी एस ओ जी टीम उपनिरीक्षक योगेश पाठक प्रभारी सर्विलांस उपनिरीक्षक राज कुमार सिंह व आलोक पाल थाना कोंच हेड कांस्टेविल श्रीराम प्रजापति निरंजन सिंह अश्वनी राजीब कुमार कांस्टेविल रवि भदौरिया शैलेन्द्र चौहान विनय प्रताप जगदीश चन्द्र कर्मवीर सिंह गौरव बाजपेयी बिकास पटेल बिकास यादव सुजीत कुमार सुशांत मिश्रा सहित आरक्षी चालक कांस्टेविल अजयवीर सामिल रहे वहीं पकड़े गए अभियुक्त सुरेश दोहरे व दीपू दीपू दोहरे के विरुद्ध मुकद्दमा संख्या 138/22 धारा 379 आई पी सी दर्ज मुकद्दमें में धारा 411 आई पी सी की बढोत्तरी की गई वहीं बरामद अवैध शस्त्रों के आधार पर पुलिस ने सुरेश दोहरे के विरुद्ध धारा 3/25 व दीपू दोहरे के विरुद्ध धारा 4/25 और मोटर साइकिल यू पी 79 बाई 0726 के कागजात न होने पर धारा 207 एम बी एक्ट में सीज की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ