कोंच(जालौन):इंगुई कलां में ताजिया रखने वाले चिन्हित स्थान पर हुए अतिक्रमण के बाद उत्पन्न हुए विवाद के चलते ताजियेदारों ने ताजिए नहीं निकाले।ताजिए न निकाले जाने की सूचना पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया लेकिन ताजिएदार उसी जगह पर ताजिया रखे जाने की जिद पर अड़े रहे जिसके बाद ताजिए न निकालने का ताजियेदारों ने फैसला कर लिया।
कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम ईंगुई कलां गांव में कुल 7 स्थानों पर ताजिए रखे जाते हैं। इन्हीं में से एक स्थान पर गांव के एक व्यक्ति ने बालू ईंटे और ट्रेक्टर रखकर अतिक्रमण कर लिया है।उक्त अतिक्रमण को हटाने पर जब विवाद हुआ तो मौके पर प्रशासन के अधिकारी पहुंच गये।एसडीएम कृष्णकुमार सिंह, सीओ शैलेन्द्र कुमार बाजपेयी और तहसीलदार प्रेमनारायण ने अतिक्रमण करने वाले श्यामू पाल से वार्ता कर ताजिया रखे जाने को कहा।लेकिन श्यामू पाल ने न्यायालय से स्थगन आदेश होने की बात अधिकारियों कही जिससे मामला बिगड़ गया और ताजियेदारों ने आखिर ताजिए नहीं निकालने का फैसला कर लिया।
0 टिप्पणियाँ