विशाल तिरंगा यात्रा में एक साथ लहराए हजारों तिरंगा ध्वज -यात्रा में विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारी व स्कूली बच्चों ने हांथों में थामा तिरंगा ध्वज



कोंच(जालौन):देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण हो जाने पर केन्द्र सरकार के आह्वान पर मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर तिरंगा-घर घर तिरंगा अभियान को लेकर वुधवार को नगर में विशाल तिरंगा यात्रा निकालकर अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए आम जनमानस को जागरूक किया गया।



स्थानीय गल्ला मंडी परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलिज से प्रारंभ हुई यात्रा क्षेत्रीय भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने तिरंगा फहराकर रवाना की।यात्रा में एमपीडीसी कॉलिज, सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका विद्या मंदिर, नाथूराम ,कमला नेहरू, एसटीके,अमरचंद, सेठ बृन्दावन, एसआरपी,रामस्वरूप रावत आदि कालिजों के कतारबद्ध रूप से शामिल स्कूली बच्चों समेत शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावक,गणमान्य नागरिक हांथों में तिरंगा झंडा लहराकर भारत माता की जय, वंदे मातरम,हमारा तिरंगा जान से न्यारा तिरंगा जैसे गगनभेदी उद्घोष करते हुए चल रहे थे।साथ चल रहे डीजे पर बज रहे देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर लोग झूमते हुए नजर आये।एसडीएम कृष्णकुमार सिंह, सीओ शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति, कोतवाल बलिराज शाही भी तिरंगा पट्टिका गले में डालकर आगे आगे चल रहे थे।उक्त यात्रा मारकंडेश्वर तिराहा से समूचे मुख्य मार्ग का भृमण कर तहसील कार्यालय के समीप भारत माता मंदिर पहुंची जहां यात्रा का समापन हुआ।इससे पूर्व तिरंगा यात्रा रवाना करते हुए विधायक मूलचंद्र निरंजन व पूर्व जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह मुन्नू ने सभी क्षेत्रवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागिता करने का आह्वान किया।मुन्नू ने यात्रा में शामिल लोगों का आभार व्यक्त किया जबकि आचार्य राजेन्द्र द्विवेदी ने संचालन किया।इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, कमलेश चौपड़ा, अंजू सिंह ठाकुर, मीरा चंदेरिया,अर्चना सोनी, संगीता पटेल, मिरकू महाराज, साकेत शांडिल्य,प्रदीप गुप्ता, सुनीलकान्त तिवारी, अनिल अग्रवाल, मयंक मोहन गुप्ता,प्रधान अबधेश पटेल, दीपक गर्ग, प्रो वीरेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य शिवकरन यादव, नीलेश सिंह, हरिपति सहाय कौशिक, कुंती निरंजन, प्रेमा मिश्रा, ओमप्रकाश, नीरज द्विवेदी, सतीश सिंह, बृजेन्द्र झां,सोनू पटेल बोहरा, सौरभ पुरवार, जुझारपुरा सहकारी समिति अध्यक्ष गौरी चबोर, विकास पटेल धनौरा,रामलला धनौरा, राकेश पटेल, नरायन सिंह, ऋतिक खरे गंथरा, प्रधान प्रेमप्रकाश लौना, भानुप्रताप पटेल, मिस्टर ऊमरी आदि मौजूद रहे।सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल मुस्तैद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ