कोंच(जालौन):गत रोज मंगलवार को मुहल्ला जयप्रकाश नगर में घर के अंदर 52 वर्षीय एक पल्लेदार का शव मिलने के बाद बुधवार को आई उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अल्कोहल की पुष्टि हुई है।कोतवाल बलिराज शाही ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अल्कोहल की पुष्टि हुई है।जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अत्यधिक मात्रा में अल्कोहल का सेवन करने से उसकी मौत हुई, फिर भी हर एंगल पर जांच की जा रही है।
विदित हो कि नगर के मुहल्ला जयप्रकाश नगर निवासी करीब 52 वर्षीय सियाराम उर्फ ढकोले पुत्र परशुराम राठौर गल्लामंडी में पल्लेदारी करता था।उसके 4 बच्चों में सबसे बड़ी बेटी रेखा की शादी हो चुकी है और बड़ा बेटा दिलीप दिल्ली में किसी कंपनी में काम करता है।रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए सियाराम की पत्नी दो नाबालिग छोटे बच्चों बादल व काजल को साथ लेकर नागपुर स्थित मायके गई हुई थी।मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे दिलीप ने अपने पिता सियाराम के मोबाइल पर कॉल की थी लेकिन बात नहीं हो सकी थी जिसके बाद दिलीप ने पड़ोसी नीरज को फ़ोन कर पिता से बात कराने के लिए उसके घर पर जाने को कहा था।घर पर पहुंचे नीरज ने जैसे ही बगैर कुंडी लगा दरवाजा खोला तो उसने देखा कि अंडरवियर पहने सियाराम का शव लकड़ी के तख्त पर पड़ा हुआ था और शव में कीड़े पड़ गये थे।मौके पर पहुंचे कोतवाल बलिराज शाही ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।वहीं एसपी रवि कुमार व सीओ शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी ने भी मौका मुआयना किया था और सर्वेलांस टीम भी मौके पर पहुंची थी।
0 टिप्पणियाँ