अराजकतत्वों ने डॉ अंबेडकर प्रतिमा की उंगली तोड़ी


कोंच(जालौन):, कैलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरोदा कलां में अराजकतत्वों ने वहां स्थापित संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।वहीं सूचना लगते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौके पर जा पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।

ग्राम बरोदा कलां में प्राथमिक विद्यालय के समीप संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा वर्षो पूर्व स्थापित की गई थी। मंगलवार को किन्ही अराजकतत्वों द्वारा प्रतिमा की हाँथ की उंगली तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दी गई।देर शाम ग्रामीणों ने जब उंगली टूटी हुई देखी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई।कुछ ही देर बाद मौके पर भीम आर्मी के पदाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, अरविंद आदि पहुंच गये और घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त करने लगे। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रविंद्र कुमार यादव ने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की और अराजकतत्वों के विरुद्ध जल्द कार्यवाही किये जाने की बात कहकर उन्होंने आक्रोशित लोगों को शांत कराया।फिलहाल थानाध्यक्ष ने प्रतिमा की टूटी हुई उंगली दुरुस्त करा दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ