पुलिस के हत्थे चढ़े तीन वांछित अभियुक्त



कोंच जालौन- भेंड़ चौकी प्रभारी शिव नारायण अपने हमराह कांस्टेविल मोहित कुमार निखिल कुमार और शिवराम के साथ बांछितों कि तलाश में गस्त पर मामूर थे और तभी सूचना पर खोआ बम्बा के पास पहुंचे तो वहां पर अनूप कुमार पुत्र कमलेश कुमार निबासी ग्राम वदउआँ थाना रेढर व बरुण गुर्जर पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम करहियापुर थाना रेढर और मोहित बुधौलिया पुत्र संतोष बुधौलिया निबासी ग्राम क्योलरी को गिरफ्तार कर लिया उक्त अभियुक्तगण मुकद्दमा संख्या 166/2022 धारा 147 325 323 504 आई पी सी में नामित बांछित है जिन्हें पकड़कर पुलिस कोतवाली ले आयी जहां पर बिधिक कार्यवाही जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ