कोंच जालौन- मुहल्ला आजाद नगर निबासिनी राजिया बेगम पत्नी अय्यूब खां ने दिन शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना बर्ष 2018 की है जब मेरे पास रईस अहमद पुत्र नफीस निवासी मुहल्ला आजाद नगर आया और बोले कि मै केमुना क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी मिलिटेड कम्पनी का एजेंट हूं और मेरी कम्पनी जल्द ही रुपया दोगुना कर देती है और तुम्हारे रुपयों की गारंटी में लेता हूँ जिस पर मै बातों में आ गयी और मैने अपने पति अयूब खान पुत्र बाबू खान के आर डी नम्बर 148200001093 रुपये 6 सौ रुपये प्रति माह व आर डी नम्बर 148200000835 तीन हजार रुपये प्रति माह खुलवा दी जिनमे 1 लाख 33 हजार 2 सौ रुपये जमा कर चुकी हूं और दोनों आर डी परिपक्व हो गईं हैं जब मैने भुगतान हेतु रईस अहमद से कहा तो उसने टालने के बाद स्पष्ट मना कर दिया और कम्पनी के भाग जाने पर रुपये हजम कर लेने की बात कही और गाली गलौच कर घर से भगा दिया राजिया ने प्रभारी अधिकारी से जमा राशि का भुगतान कराये जाने की मांग की और न देने पर रईस अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ