उरई जालौन- जिलाधिकारी चांदनी सिंह की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु तथा व्यापार बन्धु की बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मी बाई सभागार में संपन्न हुई। बैठक व्यापारियों द्वारा विद्युत की अत्यधिक समस्या बताने पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया जनपद में विद्युत की समस्या को तत्काल ठीक कराए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। व्यापारियों द्वारा लाइट की सूचना दिए जाने की बात कि जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि लाइट आने जाने की सूचना व्हाट्सएप ग्रुप पर नियमित रूप से की जाए। व्यापारियों द्वारा सड़को पर गड्ढे होने पर पानी भरे रहने की समस्या बताई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पीडब्लूडी को निर्देशित किया की सड़को के गड्डे को तत्काल रूप से ठीक कराए। व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण के नाम पर अवैध वसूली की समस्या बताने पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यापारियों को किसी भी प्रकार से परेशान न किया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त व्यापारियों से कहा कि जनपद में अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा मनाया जाना है। आप सभी लोग अपनी दुकानों पर तिरंगा जरूर लगाए और आप तिरंगा कही से भी ले सकते दुकानों से या फिर स्वयं सहायता समूह की महिलाओ से भी ले सकते है। जिलाधिकारी ने साफ सफाई की व्यवस्था के दृष्टिगत व्यापारियों से कहा कि आप कूड़े को नाली में या फिर दुकानों के बाहर न फेके, सभी लोग अपनी अपनी दुकानों पर दो कूड़ादान जरूर रखे। उन्होंने कहा कि हम सब लोगो को मिलकर के जनपद को सुंदर और स्वच्छ बनाना है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा० अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी,जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई विमलपति सहित समस्त अधिकारी तथा समस्त व्यापारी बंधु मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ