डीएम ने बच्चों को पिलाई विटामिन ए की खुराक


उरई जालौन- शासन के निर्देशानुसार 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन की खुराक पिलाने के अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी चाँदनी सिंह द्वारा जिला महिला चिकित्सालय उरई में फीता काट कर किया गया इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा 05 बच्चों को विटामिन की खुराक अपने हाथों से पिलाई गयी इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०डी०शर्मा द्वारा बताया गया कि जनपद में 183718 बच्चों को विटामिन की खुराक पिलाने का लक्ष्य दिया गया है जो प्रति 1000 लाभार्थी 120-130 बच्चे के औसत से निर्धारित होता है तथा उक्त लक्ष्य सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को आवंटित कर दिया गया है एवं समस्त प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दवा / चम्मच उपलब्ध करा दी गयी है एवं समस्त कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर दिया गया हैं 09 माह से 02 वर्ष के बच्चों को 01 एम0एल0 तथा 02 वर्ष से 05 वर्ष के बच्चों को 02 एम0एल0 विटामिन "ए" का घोल पिलाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बच्चो की त्वचा एवं आँखों तथा उनके शारीरिक विकास के लिये यह विटामिन अत्यन्त आवश्यक है एवं इसकी इसकी कमी से रतौंधी आँखों की रोशनी कम होना व त्वाचा सम्बन्धी बीमारियाँ हो सकती है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के अभिभावको को बताया कि बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास सामान्य होना सुनिश्चित करने के लिये विटामिन की खुराक अभियान के दौरान स्वप्रेरणा से पिलवायें एवं इसका प्रचार प्रसार कर अन्य बच्चों को भी प्रेरित करें साथ ही पौष्टिक आहार भी दें। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० वीरेन्द्र सिंह द्वारा बताया कि सभी वी०एच०एन०डी० / यू०एच०एन०डी० सत्रों पर यह दवा पिलाई जायेगी तथा अंडा, मांस, मछली, दुग्ध उत्पाद एवं हरे लाल पीले फल व पौष्टिक सब्जियाँ इसके मुख्य श्रोत है जिनको भोजन मे आवश्य शामिल कराना चाहिये। 

इस दौरान ए०सी०एम०ओ० डा० अरविन्द भूषण, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफतेखार अहमद, बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० अविनेश कुमार, जिला महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० एन०आर०वर्मा, डा० संजीव प्रभाकर, संजीव चंदेरिया, डा० पवन कुमार, आरपी विश्वकर्मा, रोति विनायक आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ