कोंच(जालौन):रामलीला महोत्सव 2022 सकुशल संपन्न कराने के लिए रविवार को गल्ला मंडी में रामलीला समिति के अध्यक्ष और मंत्री का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें राजकुमार अग्रवाल मोंठ वाले अध्यक्ष एवं पत्रकार संजय सोनी मंत्री चुने गए। चुनाव प्रक्रिया पर्ची सिस्टम से संपन्न कराई गई। इन दोनों पदों के लिए सात जोड़ा आवेदन धर्मादा रक्षिणी सभा को प्राप्त हुए थे और सभी जोड़ों की पर्चियां डालकर वयोवृद्ध व्यापारी से पर्ची उठवाई गई थी।
आगामी माह 20 सितंबर से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध कोंच रामलीला के 170वें महोत्सव को लेकर रामलीला संचालित करने वाली मातृ संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा रामलीला समिति के अध्यक्ष और मंत्री का चुनाव रविवार को गल्ला मंडी में संपन्न कराया गया। शंकर जी के मंदिर पर व्यापारियों की आमसभा की बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी महेश शंकर लोहिया ने की। धर्मादा द्वारा बताया गया कि इन दोनों पदों के लिए सात जोड़ा आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें जगदीश राठौर-लक्ष्मण कुशवाहा, विजय अग्रवाल-कपिल विदुआ, आशुतोष रावत-ऋषभ गिरवासिया, राजीव पटेल-अरविंद अग्रवाल, सुधीर सोनी-श्यामसुंदर, शिवम बबेले-रोहन सोहाने तथा राजकुमार अग्रवाल-संजय सोनी शामिल थे। सभी आवेदनों को स्वीकार करते हुए पर्चियां बनाकर डाली गई और वयोवृद्ध व्यापारी महेश शंकर लोहिया ने भगवान शंकरजी के समक्ष पर्ची उठाई जो राजकुमार अग्रवाल-संजय सोनी के नाम की निकली। इस तरह इन दोनों को वर्तमान रामलीला महोत्सव संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंप दी गई। इस दौरान धर्मादा अध्यक्ष गंगाचरण वाजपेयी, मंत्री मिथलेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता कल्लू, महेश शंकर लोहिया, विजय कुमार गुप्ता, विनोद दुवे लौना, हरीश तिवारी, राजेश मिश्रा, आनंद लोहई वाले, अजय गोयल, केशब बबेले, ध्रुव प्रताप निरंजन, सतीश राठौर, छुन्ना पटेल, अरविंद मिश्रा, गौरव महाराज, अंशुल मिश्रा, आशुतोष रावत, दिनेश खिल्ली वाले, मोदी राठौर, जय प्रकाश मुखिया, अभिषेक रिछारिया, मुकेश सोनी सहित सैकड़ा भर लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ