कोंच जालौन- विकास खण्ड नदीगांव की ग्राम पंचायत कनासी में गुड्डी देवी पत्नी मदनमोहन वर्मा प्रधान पद पर निर्वाचित हुईं थीं जिनका बीमारी के कारण जनवरी 2022 में स्वर्गवास हो गया था तब से ग्राम प्रधान का पद रिक्त चल रहा था जिस पर उप चुनाव कराया गया जिसमें चार प्रत्याशी पान कुमारी, कस्तूरी, माया व सावित्री ने अपना नामांकन किया था। जिसकी मतगणना दिन शुक्रवार को करायी जिसमें प्रत्याशी पान कुमारी को 498 कस्तूरी को 474 सावित्री को 10 और माया देवी को 4 मत प्राप्त हुए बिजयी प्रत्याशी पान कुमारी ने अपने प्रतिद्वन्दी कस्तूरी देवी को 24 मतों से पराजित कर जीत हासिल की। मतगणना अधिकारियों की देखरेख में शांति पूर्ण व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हुई वहीं बिजयी प्रधान पान कुमारी ने बोलते हुए कहा कि पूरी जनता ने उन्हें अपना सहयोग व आशीर्वाद दिया है। जिस पर खरा उतरते हुए बिना किसी भेदभाव के ग्राम का विकास करायेंगें और सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र जनता तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र बाजपेयी नदीगांव विकास खण्ड अधिकारी गौरव कुमार एडीओ पंचायत नरेश चन्द्र दुवेदी सहित ब्लाक के कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ