कोंच(जालौन):नगर में नदीगांव रोड पर सड़क किनारे ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वाले दुकानदारों द्वारा सरकारी जगह पर बिल्डिंग मैटेरियल पसार लेने से आवागमन में होने वाली समस्या को देखते हुए मंगलवार को पालिका व पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की।
एसडीएम कृष्णकुमार सिंह व सीओ शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी के निर्देशन में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार मौर्य,सफाई निरीक्षक हरीशंकर निरंजन व प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने सफाई कर्मियों की मदद से सड़क के दोनों ओर सरकारी जगह पर फैलाये गए मैटेरियल को सख्ती पूर्वक हटवा दिया और कई दुकानदारों का चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला।उक्त कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प की स्थिति देखी गई।वहीं एसडीएम ने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेताया।
0 टिप्पणियाँ