उरई जालौन- पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने पुलिस लाइन्स उरई स्थित सभागार कक्ष में सभी ई-रिक्शा चालको के साथ गोष्ठी कर निम्नलिखित बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
1. सभी रिक्शा चालक रोड़ के किनारे रिक्शे को नीचे उतार कर सवारी बैठायेंगे व उतारेंगे।
2. सभी रिक्शा चालक एम्बुलेन्स व स्कूली वाहन को तुरन्त पास देंगें।
3. नो एण्ट्री का समय प्रातः 9.00 बजे से 15.00 बजे तक एवं शाम 17.00 बजे से 20.00 बजे तक रहेगा।
4. नो एण्ट्री रूट 1. शहीद भगत सिंह चौराहा से इलाहाबाद बैंक 2. मौनी मन्दिर से घण्टाघर 3. डी0वी0सी0 से घण्टाघर ।
5. सभी रिक्शा चालक अपने रिक्शे के दाहिने ओर सवारी नही उतारेगा। उसके लिये रिक्शे के दाहिने ओर एंगल व रस्सी लगायेंगे ।
6. सभी रिक्शा चालक अपने ड्राइविंग लाइसेन्स की फोटो कॉपी व आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ में रखेंगे।
7. सभी रिक्शा चालक रूट निर्धारण होने के बाद अपने रूट संख्या पर ही चलेंगे।
8. सभी रिक्शा चालक यातायात नियमों का पालन करेंगे।
9. सभी रिक्शा चालक मुख्य चौराहे से 50 मीटर की दूरी पर सवारी उतारेंगे व बैठायेंगे।
10. सभी रिक्शा चालक अपने रिक्शे में माल वाहक सामान नही लादेंगे।
0 टिप्पणियाँ