कन्या प्राथमिक विद्यालय वावली में मनाया गया अमृत महोत्सव

 


कुठौंद जालौन- शासन के निर्देशानुसार कन्या प्राथमिक विद्यालय वावली विकास खंड कुठौंद में आजादी का अमृत महोत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रशांत कश्यप , विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष संतोष कुमार और प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेंद्र सिंह ने भारत माता और वीर क्रांतिकारियों के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से सहायक अध्यापक गिरिंद्र कुमार, अखिलेश कुमार शिक्षा मित्र, विनोद कुमार शिक्षा मित्र, कार्तिक सिंह, भानू प्रताप सिंह, अभिभावकगण , सभी बच्चे, रसोइया, आंगनवाड़ी आदि उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान प्रशांत ने बच्चों को वीर शहीदों के त्याग और बलिदान पर प्रकाश डाला, जबकि संतोष कुमार ने सभी क्रांतिकारियों का सम्मान करने का संदेश दिया। प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेंद्र सिंह ने बच्चों को झंडा गान और वन्देमातरम का गान कराते हुए अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर विचार रखे। वहीं गिरींद्र कुमार सहायक अध्यापक ने बच्चों को आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शहीद क्रांतिकारियों के जयकारे के नारे लगाते हुए विद्यालय भवन को गुंजायमान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ