भाजपाइयों ने ग्रामीण क्षेत्रों से निकाली तिरंगा यात्रा -भाजयुमो ग्रामीण मंडल द्वारा निकाली गई यात्रा में विधायक मूलचंद्र सहित कई नेता हुए शामिल



कोंच(जालौन):देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण हो जाने पर केन्द्र सरकार के आह्वान पर मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर तिरंगा-घर घर तिरंगा अभियान को लेकर मंगलवार को भाजयुमो ग्रामीण मंडल कोंच के बैनरतले कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकालकर ग्रामीणों को अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया।


नगर के पंचानन चौराहे से उक्त तिरंगा यात्रा रवाना हुई।यात्रा में शामिल सैकड़ों बाइक सवार कार्यकर्ता हांथों में तिरंगा झंडा लहराकर भारत माता की जय, वंदे मातरम,हमारा तिरंगा जान से न्यारा तिरंगा जैसे गगनभेदी उद्घोष करते हुए चल रहे थे।उक्त यात्रा ग्राम पड़री, भदारी, बरोदा खुर्द, सिमिरिया से होकर बिरगुवां पहुंची जहां यात्रा का समापन हुआ।इससे पूर्व पंचानन चौराहे पर झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा रवाना करते हुए क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन व पूर्व जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह मुन्नू सभी क्षेत्रवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागिता करने का आह्वान किया।इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दशरथ पटेल, महामंत्री सोनू पटेल,पूर्व जिपंस उदयवीर सिंह गुर्जर, भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अमन पटेल बरहा, नगर अध्यक्ष दीपक गर्ग, नगर उपाध्यक्ष सौरभ पुरवार, जुझारपुरा सहकारी समिति अध्यक्ष गौरी चबोर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला पदाधिकारी विकास पटेल धनौरा, युवा नेता ऋषभ पटेल,अमर सिंह इमलौरी, डॉ जियाप्रकाश श्रीवास, रामलला धनौरा, राकेश पटेल, नरायन सिंह, ऋतिक खरे गंथरा, प्रधान प्रेमप्रकाश लौना, भानुप्रताप पटेल, मिस्टर ऊमरी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ