भारत विकास परिषद शाखा कोच द्वारा आज संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत भजन प्रतियोगिता का आयोजन



कोंच-जालौन :भारत विकास परिषद शाखा कोच द्वारा आज संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत भजन प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गल्ला मंडी में किया गया था इस प्रतियोगिता में परिषद परिवार के सदस्यों ने भाग लिया था इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवम द्विवेदी जी ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान कुंवर नर सिंह गहरवार एडवोकेट को मिला एवं तीसरे स्थान पर पूज्य मेहतेले रहे अन्य लोगों ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्षा डॉक्टर सरिता अग्रवाल मौजूद रही वही निर्णायक मंडल में पूनम महतेले उरई रेखा गुप्ता उरई एवं बुघ सिंह दाऊ तथा वीरेंद्र त्रिपाठी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर राजीव कुमार रे जाने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय महासचिव अजय महते ले भी उपस्थित रहे कार्यक्रम के संयोजक अमरेंद्र दुबे भी मंच पर आसीन रहे कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अनुज पाठ कार द्वारा अतिथियों को बैच लगाकर सम्मान किया गया कार्यक्रम में नरसिंह गहरवार एडवोकेट पहलाद सोनी राजेंद्र निगम वीरेंद्र बहरे डॉक्टर दिनेश उदैनिया रविंद्र पटेल विनोद एमएससी शिवम द्विवेदी पीयूष पाटकार  राजकुमार पुजारी अजीज शाह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल शानदार संचालन सचिव शैलेंद्र सर्राफ ने किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ