उरई जालौन-आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर युवा कल्याण एवं प्रा० विकास दल के तत्वाधान में अनिल कुमार शिवहरे ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय खेलकूद ग्रामीण प्रतियोगिता का आयोजन नदीगाँव ब्लॉक के ग्राम खकसीस में हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत ग्राम प्रधान ने द्वीप प्रज्वलित कर की। कबड्डी प्रतियोगिता में तीन खिलाड़ी विजेता, गोला फेंक में शैलेंद्र बिजेता रहे, दो सौ मी. दौड़ में ओम जी दूरवार प्रथम हरि ओम द्वितीय नरेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्त में अनिल कुमार शिवहरे ग्राम प्रधान खकसीस ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुये उनके उज्वल भविष्य की कामना की। निणायक की भूमिका भगवतीप्रसाद एवं मनोज नायक ने की। कार्यक्रम का संचालन अशोक शर्मा क्षे.यु.क एवं प्रा.वि. दल ने किया तथा आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया। लेखन का कार्य द्विलीप कुमार शर्मा से०नि० लेखाकार ने किया।
0 टिप्पणियाँ