श्री मां शारदा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बिलाया,एट मेहंदी राखी मेकिंग रंगोली के बच्चों को किया गया सम्मानित



एट जालौन-आज दिनांक 02/08/2022 बिलायां,एट स्थित सीबीएसई स्कूल श्री मां शारदा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्राचार्य डॉ मनीष कुमार जी ने मेहंदी राखी मेकिंग रंगोली में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया मेहंदी में साइंस संकाय की प्रार्थना कक्षा ग्यारहवीं से प्रथम अनुष्का द्वितीय व उर्फी तृतीय स्थान पर रही राखी मेकिंग में कार्तिक आठवीं कक्षा में प्रथम पलक द्वितीय व कक्षा 6 से दुर्गा तृतीय स्थान में रही रंगोली कंपटीशन में कक्षा दसवीं की छात्राएं प्रथम कक्षा ग्यारहवीं की द्वितीय तथा कक्षा आठवीं की तृतीय रही विद्यालय के चेयरमैन श्री विजय सरोगी व प्राचार्य डॉ मनीष कुमार ने बच्चों के सृजनात्मक प्रगतिशील क्रियाओं की सराहना की व भविष्य में व्यक्तित्व विकास के लिए निरंतर प्रयास करने को कहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ