महिला उत्पीड़न मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- डॉ. कंचन जायसवाल


उरई जालौन- सदस्य उ०प्र० राज्य महिला आयोग डॉ कंचन जायावाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के संबंध में जनसुनवाई आयोजित की गयी। सदस्या द्वारा सर्वप्रथम पिछली जनसुनवाई में आये हुये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की अद्यतन जानकारी की जिस पर बताया गया कि जो मामले आये थे उनका निस्तारण कर दिया गया। आज जनसुनवाई के दौरान कुल 13 मामले प्राप्त हुये जिसमें घरेलू हिंसा, पारिवारिक उत्पीड़न, मारपीट तथा अन्य प्रकार के मामले प्राप्त हुये जिसे सदस्य महोदया द्वारा गम्भीरतापूर्वक सुनते हुये उसे महिला थानाध्यक्ष को मौके पर जाकर निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी कहा कि महिलाओं से संबंधित जो भी शासन की योजनाये आती है उसे प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं को उसका लाभ दिया जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी।

आज की महिला जनसुनवाई में अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) मोतीलाल, क्षेत्राधिकारी सदर विजय आनन्द, जिला प्रोबेशन अधिकारी डाॅ अमरेन्द्र कुमार पौत्स्यान, जिला समाज कल्याण अधिकारी शुभम त्रिपाठी, महिला थानाध्यक्ष सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ