पालिका से जुड़ी जन समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन



कोंच(जालौन):भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र कुशवाहा ने उपजिलाधिकारी को एक पत्र देकर अवगत कराया है कि मोहल्ला जवाहर नगर वार्ड नंबर 14 में कंजड़ बाबा के पास करीब 6 माह से नाला खुदा पड़ा हुआ है। जिसमें आए दिन राहगीर एवं गौवंश गिरकर घायल हो रहे हैं। भविष्य में कोई बड़ी घटना भी घटित हो सकती है। गंदगी से नाला पटा पड़ा हुआ है जिससे आसपास के क्षेत्र में भारी संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। नगर पालिका कोंच द्वारा धार्मिक स्थल कंजड़ बाबा के बगल में कूड़ा डंप किया जा रहा है जिसके कारण राहगीरों एवं मुहल्लेवासियों को भारी दुर्गंध एवं गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वार्ड की कई गलियों में महीनों से अंधेरा पड़ा हुआ है, नगर पालिका की लाईटें खराब हैं। नगर पालिका ईओ को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। अंधेरा होने के कारण वार्ड में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। अतः शीघ्र ही नाला निर्माण, सफाई एवं स्ट्रीट लाईटें सही कराई जाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ