कोंच(जालौन):कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम पचीपुरा कलां में सरकारी खलिहान की 1.015 हेक्टेयर भूमि पर लंबे समय से कुछ ग्रामीणों द्वारा अबैध रूप से कच्चा पक्का अतिक्रमण कर उक्त भूमि पर किये गये कब्जे को प्रशासन ने खाली करा दिया।
बुधबार को तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति ने संबंधित कानूनगो व लेखपाल से खलिहान की भूमि की पैमाइश कराकर जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण तहस नहस करा दिया।तहसीलदार ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा से अतिक्रमण किये जाने पर संबंधित लोगों को बख्शा नहीं जायेगा।इस दौरान ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत भेंपता के ग्राम कमतरी में भी गाटा संख्या 236 सरकारी खलिहान की भूमि पर किये गए अतिक्रमण को खाली कराया गया।कार्यवाही में लेखपाल बृजेश निरंजन, प्रधान राघवेंद्र सिंह सहित चौकी पुलिस मौजूद रही।सरकारी खलिहान की भूमि पर कब्जे की शिकायत रणधीर पुत्र रघुवीर ने की थी और कब्जा करने वाला उसका सगा भाई ओमकार ही था।
0 टिप्पणियाँ