कोंच जालौन- कोतवाली के उपनिरीक्षक बारेलाल आजाद अपने हमराही कांस्टेविल के साथ क्षेत्र में गस्त पर मामूर थे और कैलिया बाई पास से गुजर रहे थे। तभी पुलिस की नजर हाँथ में पिपिया लिए खड़े दो लोगों पर पड़ी तो शक होने पर जब पुलिस ने उन पिपियों की तलाशी ली तो उनमें अवैध कच्ची शराब 9-9 लीटर बरामद हुई। नाम पूंछने पर उन्होंने अपने नाम क्रमशः सनी उर्फ गफ्फार अली व बरुन पुत्र मजहरउल्ला निवासी गण मुहल्ला आजाद नगर बताया जिन्हें पुलिस पकड़कर कोतवाली ले आयी जहां पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ आवकारी एक्ट की धारा 60 में मुकद्दमा दर्ज कर चालान कर दिया।
0 टिप्पणियाँ