कोंच(जालौन)शिकायतों के निस्तारण हेतु शनिवार को आयोजित ब्लॉक दिवस कार्यक्रम अब से शासन द्वारा जारी नये निर्देशों के तहत माह के प्रथम व तृतीय बुधवार को खंड विकास कार्यालय में आयोजित किया जायेगा।
बुधवार को आज खंड विकास कार्यालय में आयोजित किये गये ब्लॉक दिवस में पहुंचकर शिकायतकर्ताओं ने अपनी अपनी शिकायतें सामने रखीं।ब्लॉक दिवस की अध्यक्षता कर रहे डीडीओ सुभाषचंद्र त्रिपाठी ने सामने आईं सभी चारों शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किये जाने हेतु दिशा निर्देश दिए।ब्लॉक दिवस में पूर्ति कार्यालय, शिक्षा
विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग व जल निगम कार्यालय से स्थानीय अधिकारी व कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीडीओ ने कार्यवाही किये जाने हेतु सीडीओ को पत्र लिखे जाने की बात कही है।वहीं ब्लॉक दिवस में दिव्यांग विभाग द्वारा शिविर भी लगाया गया।विभागीय कर्मी शैलेन्द्र गुप्ता व राकेश कुमार ने दिव्यांग प्रमाण पत्र के साथ शिविर में आने वाले कुल 60 दिव्यांगों का पंजीकरण किया।उक्त दिव्यांगों को भविष्य में आवश्यकतानुसार दिव्यांग उपकरण बांटे जाएंगे।ब्लॉक दिवस में बीडीओ विपिन कुमार,जॉइन्ट बीडीओ विपिन गुप्ता, एडीओ नरेशचंद्र दुवे,मनोज चतुर्वेदी, मुन्नालाल,जेई पवन, सचिव सूरजभान पटेल, पवन तिवारी,पूनम, शिल्पी राजपूत,नरेंद्र पटेल, अनुज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।वहीं खंड विकास कार्यालय नदीगांव में बीडीओ गौरव कुमार अधीनस्थों के साथ शिकायतकर्ताओं के इंतजार में बैठे रहे लेकिन एक भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर नहीं पहुंचा।
0 टिप्पणियाँ