कोंच(जालौन):सेवानिवृत्त शिक्षक की जेब काटकर टप्पेबाज 30 हजार रुपये पार कर रफूचक्कर हो गये।मुहल्ला गांधीनगर में कुशवाहा लॉज के समीप रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक बृजमोहन पुत्र रामसहाय ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह इंडियन बैंक की मंडी शाखा में संचालित अपने खाते में से 30 हजार रुपये निकालकर पैदल ही घर लौट रहा था।मारकंडेश्वर तिराहे पर बाइक सवार दो युवक आये और दोनों ने उससे कहा कि मास्साब बाइक पर बैठ जाओ हम लोग तुम्हें आगे छोड़ देंगे।बृजमोहन ने पुलिस को बताया कि उनकी बातों में आकर वह बाइक पर बैठ गया और कुछ ही कदमों की दूरी पर जुझारपुरा सहकारी समिति के सामने उक्त दोनों ने यहीं तक आने की बात कहते हुए उसे बाइक से नीचे उतार दिया और फिर उक्त दोनों मौके से तेज रफ्तार बाइक से चले गए।वहीं उसने जब अपने पेंट की जेब टटोली तो जेब कटी हुई थी और जेब में रखे 30 हजार रुपये गायब थे।उक्त घटना को लेकर पीड़ित बृजमोहन ने पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ