कोंच(जालौन):समाज,राष्ट्र में सुख शांति हेतु व धर्म जागरण कर लोगों को श्रद्धा भक्ति के भव सागर में शामिल करने के उद्देश्य से दो संतों द्वारा निकाली जा रही दंडवत यात्रा सोमवार को नदीगांव के रास्ते कोंच नगर में पहुंची जहां प्रसिद्ध कांच के मंदिर में लोगों ने यात्रा के नायक संतो का जयकारों के बीच भव्य स्वागत सत्कार किया।लोगों ने संतों को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया।शाम को यात्रा उरई के रास्ते रवाना हो गई।
दंडवत यात्रा करते हुए पहुंचे संत गोविंदगिरी महाराज व शांतिदास महाराज ने बताया कि वह श्री श्री 1008 संत शिरोमणि हरीगिरी महाराज के शिष्य हैं।बीती 20 जुलाई को मध्य प्रदेश के मुरैना के ग्राम सुकांद से उन्होंने अपनी दंडवत यात्रा आरंभ की है।करीब 2 माह में 400 किमी की यात्रा पूरी कर वह तपोभूमि चित्रकूट पहुंचेंगे।उन्होंने कहा कि दंडवत यात्रा में वह मात्र एक फोम के गद्दे का प्रयोग करते हैं और मौसम के हिसाब से सुबह व शाम में ही यात्रा करते हैं।दोपहर के समय जिस गांव नगर में पहुंचते हैं वहां मंदिरों में अल्पसमय के लिए विश्राम करते हैं।उन्होंने बताया कि उनकी दंडवत यात्रा में ध्रुव सिंह, रवि गुर्जर, अंशु, रामजीत, मंजूसिंह, अरविंद, करतार, बालकिशुन, आनंद आदि साथ चलकर सभी प्रकार का सहयोग कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ