कोंच(जालौन):आगामी 15 अगस्त(राष्ट्रीय पर्व) को देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देशन में आयोजित किये जा रहे "आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत "हर घर तिरंगा - घर घर तिरंगा" कार्यक्रम के तहत कोंच नगर में भव्य तिरंगा यात्रा 10 अगस्त को प्रातः 10 बजे गल्ला मंडी से प्रारंभ होकर भारत माता तक जाएगी।
वहीं विशाल और भव्य तिरंगा यात्रा में सभी नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित हो इसके लिए सोमवार को नगर के समस्त विद्यालयों में पहुंचकर क्षेत्रीय भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों से सम्पर्क किया।विधायक ने इसके अलावा अधिवक्ताओं के बस्तों पर जाकर जनसंपर्क करते हुए तिरंगा यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया।जनसंपर्क करते हुए विधायक ने कहा कि कई वर्षों के संघर्ष के बाद हम सभी लोगों को आजादी मिल सकी है और आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज़ादी दिलाने वाले अमर शहीद क्रांतिकारी महापुरुषों को याद करने व आजादी का मिलकर जश्न मनाने के लिए हम सभी एकजुट हों।इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, तिरंगा यात्रा आयोजन समिति के स्थानीय संयोजक सभासद रविकांत कुशवाहा , सह संयोजक
दीपक गर्ग, सौरभ पुरवार, महेन्द्र अग्रवाल, विकास पटेल, अजय कुशवाहा, कुलदीप कुशवाहा, आकाश दुबे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ