कोंच जालौन- जनपद में बेसिक शिक्षा की हालत किसी से छुपी नहीं है खासतौर से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की लेटलतीफी से अब ग्रामीण अभिभावक इतने परेशान हो चुके हैं कि अपने बच्चों का भविष्य चौपट होते हुए नहीं देख सकते ऐसा ही एक मामला नदीगांव विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय गोवर्धन पुरा में देखने को मिला प्रदेश शासन के आदेश पर बेसिक शिक्षा परिषद के सभी विद्यालय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जो इस आदेश को नहीं मानते अपनी मनमानी के मालिक हैं प्राथमिक विद्यालय गोवर्धन पुरा में हाथ 10:00 बजे तक कोई भी अध्यापक नहीं पहुंचा जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि बच्चे तो समय से विद्यालय पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं लेकिन उन को शिक्षा देने की जिम्मेदारी किसके ऊपर है वही अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ के नजर आ रहे हैं बच्चे विद्यालय में पहुंचकर गुड्डू का इंतजार करते हुए खेलकूद में लगे हुए हैं अब देखने वाली बात यह है बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी इस वीडियो का क्या संज्ञान लेकर कार्रवाई करते हैं यह तो वक्त ही बताएगा।
0 टिप्पणियाँ