माधोगढ़ जालौन- थाना अन्तर्गत कस्बे के सुभाष नगर मोहल्ले में एक 22 वर्षीय नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया। महिला का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला रामपुरा कस्बे के सुभाष नगर मोहल्ले का है। जहां पर 22 वर्षीय अर्चना पत्नी योगेश ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि दोपहर को जब उन्होंने अर्चना के मकान का दरवाजा खोला तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने देखा कि अर्चना मकान में रस्सी के फंदे पर झूल रही थी और उसकी मौत हो चुकी थी। यह मंजर देख परिजन सहित आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। अर्चना की शादी 3 वर्ष पहले योगेश के साथ हुई थी जिसके 6 माह की बच्ची है पति गृहस्थी चलाने के लिये कर्नाटक में कामकाज करता है अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में महिला के फांसी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी मौके पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी राजीव कुमार ने मामले की शिनाख्त शुरु कर दी है।
0 टिप्पणियाँ