मिशन शक्ति अभियान में छात्राओं को किया जागरूक



उरई जालौन- पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन में महिला सुरक्षा विशेष दल महिला थाना उरई द्वारा विभिन्न स्कूल कॉलेजों में जाकर छात्राओं को जागरूक किया गया।

साथ ही सेल्फ व महिलाओं के सुरक्षा हेतु चलाई गई वूमेन हेल्पलाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चिकित्सीय सहायता 108, पुलिस कंट्रोल नंबर 112, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी देकर जागरूक भी किया गया। साथ ही महिला पुलिस ने जागरूक करते हुए बताया कि यदि किसी प्रकार की समस्या या कोई अनजान व्यक्ति परेशान करता है तो इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके सहायता ले सकती हैं और यह पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ