Samay Darpan News24
कोंच जालौन- नगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या
मालवीय में दिन गुरुवार को सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयीं निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का बितरण किया गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम कुमार शर्मा ने बताया कि बी आर सी द्वारा निशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराईं गयीं है जिनका बितरण बच्चों को किया जा रहा है आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से लागू हो जाता है लेकिन सरकार द्वारा पठन पाठन की चिंता न करते हुए लगभग साढ़े तीन माह बाद निशुल्क पाठ्य पुस्तकें विद्यालयों को उपलब्ध कराई गयीं है अब ऐसे में साढ़े तीन माह तक बच्चों का पठन पाठन सम्पन्न कराना कैसे संभव था अब बचे महीनों में बच्चों पर पठन पाठन का ज्यादा बोझ होगा जिससे वह तनाव ग्रस्त होंगें क्योंकि शैक्षणिक सत्र समाप्त होने के पूर्व पठन पाठन करते हुए परीक्षाएं कराना भी आवश्यक है अगर यही पुस्तकें सरकार द्वारा सत्र प्रारम्भ पर ही मिल जातीं तो शैक्षणिक कार्य गुणवत्ता पूर्ण होते हुए बच्चों के पठन पाठन में आसानी होती इतना ही नहीं जो पुस्तकें सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रहीं हैं वह भी आधी अधूरी पुस्तकें है अब देखना है कि बच्चों को सम्पूर्ण कोर्स सरकार द्वारा कब तक उपलब्ध कराया जाता है।
0 टिप्पणियाँ