उरई जालौन- पुलिस ने 2 दिन पहले हुई लूट के मामले का खुलासा कर दिया है। छः आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ पुलिस ने सामान और हथियार भी बरामद किया है। जालौन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो दिनों में घटना का खुलासा कर दिया गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया है। इस मामले में एसपी रवि कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था। इसके बाद सफलता मिली है। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र का है। यहां शातिर अपराधी लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे। 27 जुलाई को थाना रामपुरा के रहने वाले विशाल सिंह ने अपनी मां के साथ हुई लूट की सूचना थाने में तहरीर दी थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले के खुलासे के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ कुठौंद पुलिस को लगाया। पुलिस की दबिश के कारण जिले में हुई लूट की वारदातों में शामिल छः शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अंडरपास से शातिरों की गिरफ्तारी
27 जुलाई को कुठौंद थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद एसपी रवि कुमार के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सूचना के आधार पर निजामपुर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास से 29 जुलाई की सुबह 5:30 बजे छः अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने लूट का माल किया बरामद
कुठौंद थाना पुलिस और सर्विलांस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से लूट की घटनाओं का खुलासा किया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि 6 शातिर अपराधियों के पास से लूट के माल के साथ अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया है। कुठौंद पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 हजार रुपये नकद, 2 जोड़ी चांदी की पायल, एक सोने का बाला, एक लॉकेट, दो तमंचे 315 बोर, 4 जिंदा कारतूस 315 बोर, और 2 मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, जालौन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि एसओजी टीम, सर्विलांस और कुठौंद थाने की ओर से चलाए गए चेकिंग अभियान में आरोपी पकड़े गए हैं। आरोपियों के पास से लूट का सामान बरामद किया गया है। इन अभियुक्तों का पुराना इतिहास खंगाला जा रहा है। इनके खिलाफ और भी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ