मारपीट व छेड़खानी की शिकायत



कोंच जालौन- कोतवाली क्षेत्र के निबासी पीड़ित ने दिन सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र बाजपेयी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 28 जुलाई 2022 समय करीब 4 बजे शाम की है जब मेरी नावालिग पुत्री घर पर अकेली थी तभी ग्राम के निबासी श्याम सुंदर पुत्र सुकू मेरे घर मे घुस आया और पुत्री के साथ छेड़खनी कर अश्लील हरकतें करने लगा पुत्री ने चिल्लाने पर वह घर से भाग गया जब हम सभी लोग खेत से काम करके घर वापिस लौटे तो पुत्री ने उक्त घटना से अवगत कराया तो मै उपरोक्त के घर शिकायत करने गया तो उपरोक्त के परिवारीजन लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हम लोगों की मारपीट करने लगे जिससे मुझे व मेरे परिवारीजनों को चोटें आईं तभी मैंने डायल 112 पुलिस को सूचना देने पर मौक़े पर पहुँची पुलिस घायलों को लेकर अस्पताल लेकर आयीं और स्वास्थ्य परीक्षण कराया और डॉक्टरों द्वारा उरई रिफर कर दिया गया लेकिन पुलिस डॉक्टरी कागजात लेकर थाने चली गयी मेरे रिफर होने के बाबजूद भी पुलिस कागजात लेकर नहीं आयी और पकड़े गए लोगों को भी पुलिस ने छोड़ दिया कागज न होने के कारण उरई अस्पताल में इलाज नहीं हो सका और मेरी रिपोर्ट भी दर्ज नही हुई पीड़ित ने सीओ से उपरोक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ